बिहार पुलिस में डायरेक्ट पुलिस उपाधिक्षक (डीएसपी) बनने वाली वह पहली मुस्लिम महिला हैं। हाल ही में बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) का रिजल्ट आने के बाद रजिया सुल्तान ने ये उपलब्धि हासिल की है। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एआर अंसारी की भतीजी रजिया सुल्तान को बीपीएससी की 64वीं परीक्षा  में पहले ही प्रयास में मिली सफलता। इस परीक्षा को ना केवल पास करके बल्कि डीएसपी के रूप में चयनित होकर मुस्लिम समाज से आने वाली रजिया सुल्तान ने इतिहास रच दिया है|

कौन हैं DSP रजिया सुल्तान?

वह बिहार की पहली मुस्लिम महिला है जिसका चयन डीएसपी के लिए हुआ है, 27 वर्षीय रजिया सुल्ताना मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ की निवासी है मगर उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई झारखंड के बोकारो में हुई जहां उनके पिता एमडी असलम अंसारी बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर पद पर नौकरी करते थे। उनका साल 2016 में इंतकाल हो चुका है। फिलहाल पूरा परिवार बोकारो में ही रह रहा है।

 कोचिंग जगत से जुड़े डॉ. एम रहमान ने बताया कि बीपीएससी से अबतक बिहार की कोई मुस्लिम महिला डायरेक्ट डीएसपी नहीं बनी थी। मुस्लिम छात्राओं के लिए रजिया सुल्तान प्रेरणास्रोत हैं।

 

रजिया सुल्तान ने 2009 में बोकारो से मैट्रिक की परीक्षा पास की। 2011 में बोकारो से इंटरमीडिएट (+2) और फिर जोधपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पास किया। 2017 से वह बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। रजिया सुल्तान ने बताया कि पटना में बीपीएससी की कोचिंग हिंदी में होती है, इसलिए वह सहज नहीं थीं। सेल्फ स्टडी की और अंग्रेजी माध्यम में सभी पेपर दिये। उनका सब्जेक्ट श्रम एवं समाज कल्याण था। पटना में नौकरी करते तैयारी की औऱ पहले ही प्रयास में सफलता पायी।

बिहार पुलिस में डायरेक्ट पुलिस उपाधिक्षक (डीएसपी) बनने वाली वह पहली मुस्लिम महिला हैं। हाल ही में बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) का रिजल्ट आने के बाद रजिया सुल्तान ने ये उपलब्धि हासिल की है। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एआर अंसारी की भतीजी रजिया सुल्तान को बीपीएससी की 64वीं परीक्षा  में पहले ही प्रयास में मिली सफलता। इस परीक्षा को ना केवल पास करके बल्कि डीएसपी के रूप में चयनित होकर मुस्लिम समाज से आने वाली रजिया सुल्तान ने इतिहास रच दिया है|

DSP की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

DSP का full form Deputy Superintendent of Police है।अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( Graduation ) पास होना अनिवार्य हैं| डीएसपी बनने के लिए आपको DSP सिविल सर्विस Exam पास करना होगा, जोकि राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नियुक्त करवाई जाती है।

पुलिस उप अधिक्षक की चयन प्रक्रिया

प्रारम्भिक परीक्षा – (Preliminary Exam)

मुख्य परीक्षा – (Main Exam)

साक्षात्कार – (Interview)

Leave a Reply

Your email address will not be published.